लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के सेवाभावी सदस्य लायन विकास ललवानी के सहयोग से दातानगर,राजीव कालोनी लोहाखान में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को महिलाओ को भोजन निर्माण हेतु आटे के कट्टे भेंट किये गए
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा लोक डाउन कर रखा हैं व कई परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया हैं ऐसे परिवारों को क्लब द्वारा सहयोग किया जा रहा हैं इसी कड़ी में लगातार दो दिन से क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के द्वारा लायन विकास ललवानी द्वारा प्रेषित राशन सामग्री जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की जा रही हैं
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगी लायन साथियो के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव