क्लब उपाध्यक्ष द्वारा पचास जरूरतमंद व्यक्तियों को दी जा रही हैं भोजन की सेवा

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब उपाध्यक्ष लायन संदीप गोयल व लायन प्रियंका गोयल के सहयोग से पचास व्यक्तियों के लिए स्वयं की निगरानी में कर्मचारियों द्वारा निर्मित शुद्ध एवम सात्विक भोजन के पैकेट्स जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहचाये गए
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि गोयल दंपति आगामी दिनों में भी प्रतिदिन यह सेवा जरूरतमंद तक पहुचायेंगे
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव

error: Content is protected !!