धर्मेश जैन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर हाल चाल पूछे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने पुराने से सहयात्रियों से सीधी बात करने को भी समय दे रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है।
ऐसे बुरे वक्त में जब उन्होंने कोरोना के विरुद्ध चल रहे युद्ध में सेनापति की भूमिका स्वीकार कर रखी हो, ऐसे में थोड़ा बहुत समय निकालकर वह पुराने चेहरों से संपर्क साध रहे हैं।
इसी सिलसिले में आज 21 अप्रैल को प्रात: 10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय परिषद् सदस्य धर्मेश जैन से लगभग तीन मिनट तक फोन पर बात की। मोदी ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जैन और उनके परिवार के सदस्यों के हालचाल जाने। पीएम मोदी जानना चाहते थे कि लॉकडाउन की वजह से जैन को कोई परेशानी तो नहीं है। बातचीत के दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर अजमेर के हालातों की जानकारी ली। सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में भी सवाल किए। जैन ने उन्हें सभी बातें बताई और उन्हें याद करने के लिए मोदी जी को धन्यवाद दिया।
पीएम ने जैन की पत्नी श्रीमती शारदा देवी से भी बात की। श्रीमती जैन ने मोदी से कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर आपने जो कदम उठाए हैं, वे सब देशहित में है। पीएम मोदी द्वारा सीधे तौर पर संवाद किए जाने से अब धर्मेश जैन और उनका परिवार गदगद है। जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान अजमेर प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली।
उनको ताज्जुब तब हुआ जब मोदी जी ने उन्हें अजमेर से पुष्कर कार में ले जाने के बारे में याद दिला दिया। जैन ने बताया कि नरेन्द्र मोदी जब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव थे, तब वर्ष 2000 में अजमेर आए थे। पुष्कर में होने वाले पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मैं ही अपनी कार में नरेन्द्र मोदी को अजमेर से पुष्कर तक ले गया।
बाद में वे जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी अजमेर आए और उन्होंने धर्मेश जैन को मिलने का समय दिया। इसके बाद में वे जब प्रधानमंत्री के रूप में अजमेर आए तब भी उन्होंने धर्मेश जी को मिलने बुलाया। जैन ने बताया कि गत विधानसभा के चुनाव में जब नरेन्द्र मोदी की कायड़ विश्राम स्थली पर सभा हुई, तब भी उनकी मुलाकात हुई थी। जैन ने कहा कि भाजपा में साधारण कार्यकत्र्ता का भी सम्मान होता है। यह बात आज प्रधानमंत्री ने साबित की है। यह मेरे अकेले का सम्मान नहीं बल्कि लाखों करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ का सम्मान है। जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करने के बाद उनके शरीर में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
अब जबकि वे पूरे राष्ट्र को कोरोना से बचाने के लिए संकल्पित हैं तब जिस तरह देश भर में फोन के जरिए अपने लोगों से संपर्क साध रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है। धर्मेश जैन एक संवेदनशील राजनेता हैं और उनके मोदी जी के साथ ही नहीं प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के साथ भी घनिष्ठ संबंध रहे। उन्होंने शहर के हालातों के बारे में जिस तरह आज मोदी जी को जानकारी दी और ख़ास तौर से पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सिंह की भूमिका को बेहतरीन बताया इसके लिए पूरा शहर उनका आभारी है। मालूम हो कि धर्मेश जैन अजमेर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष भी रह चुके है एवं शहर की विभिन्न संस्थाओं में अनेक पदों पर रहते हुए अपनी सेवायें दे रहे है। प्रधानमंत्री से संवाद होने के पश्चात् धर्मेश जैन को जिले से दिन भर बधाईयों के फोन आ रहे थे।

error: Content is protected !!