बीकानेर कलेक्टर कुमार पाल गौतम जी के जन्मदिन के उपलक्ष में वूमन पावर सोसाइटी नोखा द्वारा मार्क्स वितरण का कार्यक्रम part 3 एवं सैनिटाइज वितरण कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना व तहसील अध्यक्ष रीना वेदवाल के आदेश से WPS नोखा नये सदस्यों संगीता जी सुथार एवं रामकिशन जी सुथार द्वारा बनाए गए 500 मास्क और सैनिटाइज 100 ML के 100 बोतलों सैनिटाइजर हनुमान धोरा के पास वाली गली में जरूरतमंदों लोगों में वितरित किए गए एवं आशा सहयोगिनी कविता जी बिश्नोई ने डोर टू डोर जाकर लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई एवं अति आवश्यक काम हो तभी घर से निकले और मास्क एवं सैनिटाइज का उपयोग करें ।सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें ।
उपयुक्त प्रोग्राम में दिनेश सारस्वत, दिनेश समदडीया, सपना जैन,कल्पना जैन, सरोज भार्गव, कपिल भार्गव, कल्पना जैन, गरिमा छिमपा,प्रिया चोरड़िया, , महासचिव संदीप चोरड़िया उपस्थित थे।
