डिस्कॉम द्वारा विद्युत बिलों पर पेनल्टी लगाकर मुख्यमंत्री के आदेशों की की जा रही है अवेहलना

agarwal
अजमेर 22 अप्रैल ( ) कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को सन्देश भेजकर डिस्कॉम अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जी के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किये गए लोकडाउन की वजह से 2 अप्रैल को उन्होंने आदेश जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं के मार्च व अप्रैल के बिजली के बिल 31 मई तक जमा करा सकने की छूट प्रदान की थी तथा इस दौरान किसी प्रकार की पेनल्टी नही लगाने के निर्देश दिए थे परन्तु विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री महोदय के आदेश की अनदेखी कर बिजली बिल जमा नही कराने वालों से पेनल्टी वसूल करने की तैयारी कर रहे हैं।
अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जी को लिखा है की लोकडाउन से प्रभावित लोगों को यथासंभव राहत प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा जनहित में कई निर्णय लिए जा रहे हैं वहीं डिस्कॉम अधिकारी उनके आदेशों की अवहेलना कर आम नागरिकों को बिजली बिल जमा कराने के लिए मजबूर कर रहे हैं अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत से 31 मई तक बिजली बिल जमा कराने वालों से पेनल्टी वसूल नही करने के लिए डिस्कॉम अधिकारियों को निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!