पौधारोपण के साथ पृथ्वी दिवस का महत्व

पर्वतेश्वर महादेव सेवा परियोजना अजमेर के महासचि तखत सिंह दांता ने बताया है कि हम सब इस बात से परिचित है की पहला पृथ्वी दिवस 22 अप्रेल 1970 में मनाया गया था विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर समस्त मानवो का आहवान किया है कि चौरासी लाख योनियो में मानव ही सबसे ज्यादा बुद्विमान जीव है और उसका दायित्व है कि अन्य जीवों एवं प्राकृतिक संसाधनो का दोहन रोके अन्यथा प्रकृति का प्रकोप झेलना पड़ेगा। विश्व स्तरीय महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु किये गये लॉक डाउन के अन्तर्गत। सेवा परियोजना के द्वारा भयंकर गर्मी प्रारम्भ हो चुकी है। इसलिए पक्षियो एवं पशुओ के दाने चारे पानी की व्यवस्था के साथ साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्राकृतिक संसाधनो का दोहन भी अपने अपने स्तर पर रोकने का प्रयास करें। कार्यक्रम संयोजक लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में सामाजिक दूरियां बनाकर पौधारोपण कर सबको प्रेरित किया गया जिसमे कृष्ण गोपाल आयुर्वेदिक संस्था के वेद जी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पर्वतॆश्वर महादेव शिव मंदिर पर्वतपुरा पर पौधारोपण भी किया गया lकार्य में मंदिर परियोजना के महासचिव तगत सिंह दांता परियोजना
अन्य ने विश्व पृथ्वी दिवस पर छोटे छोटे जीवो के संरक्षण की अपील की है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को पर्यावरण संबंधित मुद्दों के लिए जागरूक करना था.

error: Content is protected !!