जिला प्रशासन ने जारी किए आवश्यक सेवा प्रदाता दुकानदारों के नम्बर और नाम
अजमेर, 23 अप्रेल। अगर आप अजमेर शहर के जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू इलाके में है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ अपने इलाके के राशन डीलर को कॉल करें जरूरत की सभी वस्तुएं घर ही उपलब्ध हो जाएगी। जिला प्रशासन ने जरूरी वस्तुओं के सेवा प्रदाताओं के नाम व नम्बर की सूची जारी की है।
जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दौरान अजमेर शहर में कफ्र्यु प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, दैनिक उपभोग की आवश्यक किराना सामग्री डोर-टू-डोर उपलब्ध कराने के लिए चल दुकानदारों को नियुक्त किया गया है। ये चल दुकानदार कफ्र्यू प्रभावित क्षेत्रों में आवंटित क्षेत्र में निर्धारित दरों पर खाद्य एवं किराना सामग्री घर-घर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगें।
उन्होंने बताया कि चल दुकानदार सादिक खान (8619581914) एवं काजी मुनवर अली (9251073888) ढाई दिन का झोंपड़ा, कातन बावड़ी, गरीब नवाज कॉलोनी, केला बावड़ी, बड़बाव तालाब, तारागढ़ पहाड़ी बस्ती के नीचे का भाग, झरनेश्वर रोड़ के नीचे का भाग, फरहद सिद्धकी (9799903899) एवं नफीस मिंया चिश्ती (7733969858) दरगाह बाजार, दरगार शरीफ, बडा पीर, अन्दरकोट, सोलह खम्भा, लंगरखाना गली, चौधर मौहल्ला, खादिम मौहल्ला, झालरा इमामबाड़ा, पन्नीग्राम चौक, इफ्तेखार हुसैन (9460547196) एवं फजल सिद्धकी (9828049558) नला बाजार, मदारगेट का भाग, झाटियावास, रगत्यागली, घसेटी मौहल्ला का भाग, मून्दड़ी मौहल्ला, गुर्जर मौहल्ला, खारी कुई डिग्गी चौक, पुरानी मंडी, अबु तालीब (9828052693) क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लौहार बस्ती, उसरीगेट, प्लाजा का भाग, खजूर का बाड़ा ब्ल्ूयूकेसल पड़ाव, केसरगंज गोलचक्कर सब्जीमंडी, आफताब सिद्धकी (9828049588) क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लौहार बस्ती, उसरीगेट, प्लाजा का भाग, खजूर का बाड़ा ब्ल्ूयूकेसल पड़ाव, केसरगंज गोलचक्कर सब्जीमंडी, जय किशन (9829839696) एवं विशाल (9829839696) देहली गेट के बाहर का समस्त भाग, लोंगिया मोहल्ला, हरीजन बस्ती लोंगिया, नवलनगर में सामग्री देंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रिलायंस मार्केटिंग के छत्रप्रदीप (7014128797), साबिर अली (7976180014), राजमल (9784254211), सूरज (9680212053), अनिल (9893288706), सोनू (9024463648), राकेश (8003293830) सम्पूर्ण कफ्र्यू क्षेत्र में, अकबर अली (9828261211) दिल्ली बाजार, शीशाखान, मूंदड़ी मौहल्ला व निकटवर्ती क्षेत्र, अपना बाजार के नरेश कुमार (9414415428), कैलाश नाथ भाटी (9928426282) सम्पूर्ण कफ्र्यू क्षेत्र में, प्रशान्त विजय (9782121657) रामनगर, नृसिंहपुरा, पंचोली चौराहा व निकटवर्ती क्षेत्र, अजहर (9828261211) गंज, मोची मोहल्ला, फूल गली, नला बाजार, लंगरखाना व निकटवर्ती क्षेत्र, स्नेहलता (9828133112) नया बाजार, कडक्का चौक, रामनगर, गंज व निकटवर्ती क्षेत्र, अनिल (9828133112) रामनगर, गंज, व निकटवर्ती क्षेत्र, ललित शरीन (8233101242) केसरगंज, रावण की बगीची, उसरीगेट निकटवर्ती क्षेत्र, मनीष स्टोर (9079871494) प्रभात मोहल्ला, मलूसर व निकटवर्ती क्षेत्र, पोखरराम जाखड़ (9413695302) पन्नीग्राम चौक, खादिम मोहल्ला, अंदरकोट, शेख मोहम्मद अकबर (9001053686) अन्दरकोट क्षेत्र में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि चल दुकानदार अपने वाहन के सामने निर्धारित मूल्य सूची प्रदर्शित करेंगे। ये प्रातः 9 बजे से सांयः 7 बजे तक निर्धारित क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरित करना सुनिश्चित करेंगे। सामग्री वितरण के दौरान मुंह पर मास्क लगाएंगे एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव से सबंधित निर्देशों की पालना करेंगे तथा करवाएंगे।
जिला कलक्टर ने विभिन्न प्रकोष्ठों में तैनात किए अफसर
अजमेर, 23 अप्रेल। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई है। यह अधिकारी अपनी टीम के साथ महामारी की रोकथाम के लिए काम करेंगे।
जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन एवं कफ्र्यू के दौरान भी आवश्यक कार्याें को संपादित कराने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस क्रम में अधिकारियों को विभिन्न दायित्वों के लिए नियुक्त किया गया है। इसके अंतर्गत परचूनी सामान, सब्जी, फल एवं दूध की उपलब्धता सुनिश्चिता करने के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट एवं समन्वय के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री भगवंत सिंह राठौड, आरएएस श्री संजय माथुर, प्रवर्तन अधिकारी श्री अब्दुल सादिक, अपना बाजार के श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, फल सब्जी मण्डी के श्री मदन लाल सैनी, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास फण्ड की कोरोना के संबंध में स्वीकृतियां के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आपदा मद में बजट की मांग, स्वीकृति एवं समनव्य के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भगवंत सिंह राठौड एवं कोषाधिकारी नेहा शर्मा, आश्रय स्थलों की स्थापना एवं संघारण के लिए नगर निगम आयुक्त एवं आरएएस सुश्री भावना गर्ग और क्वारेंटाइन सेन्टरों की स्थापना एवं उनका संघारण अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त एवं उपायुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में कानून व्यवस्था तथा पुलिस के साथ समन्वय के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं आरएएस श्री अरविन्द कुमार सेंगवा, ग्रामीण क्षेत्र में समस्त उपखण्ड अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए आरएएस श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रथम, दानदाताओं सम्पर्क खाद्य सामग्री के वितरण के लिए आरएएस श्री किशोर कुमार एवं प्रवर्तन अधिकारी श्री नीरज जैन तथा वाहन संबंधी विषयों के समन्वयों के लिए जिला परिवहन अधिकारी को नियुक्त किया है।
कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट नियुक्त
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। वार्ड संख्या 6, 7, 8 के लिए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट श्री जगदीश चन्द हेडा तथा फ्लाईंग स्कवायड श्री मनोज जैन, वार्ड संख्या 9, 10, 11 के लिए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट श्रीमती अनिता चौधरी तथा फ्लाईंग स्कवायड श्री करतार सिंह चौधरी, वार्ड संख्या 12, 13, 14 के लिए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट श्री नाथूलाल राठी तथा फ्लाईंग स्कवायड श्री जितेन्द्र शर्मा, वार्ड संख्या 15 के लिए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट श्री रामचन्द्र तथा फ्लाईंग स्कवायड श्री पी.के. गुप्ता, वार्ड संख्या 52, 53 के लिए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र सिंह राठौड तथा फ्लाईंग स्कवायड श्री एस.पी. सादरे को नियुक्त किया गया है।
लॉकडाउन इलाकों में भी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट नियुक्त
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य लॉकडाउन क्षेत्रों में वस्तुओं की उपलब्धता के लिए दो क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट श्रीमती रश्मी बिस्सा के साथ वार्ड संख्या 1, 2, 3 के लिए श्री लोकेश शर्मा, वार्ड संख्या 16, 17 के लिए श्री पी.के. गुप्ता, वार्ड संख्या 18, 19, 20 के लिए श्री ओमप्रकाश शर्मा, वार्ड संख्या 21, 22, 23 के लिए श्री देशराज, वार्ड संख्या 4, 5, 24, 25 के लिए श्री बी.एस. राठौड, वार्ड संख्या 27, 28, 29, 30 के लिए श्री तुकाचन्द, वार्ड संख्या 31, 32, 33, 34 के लिए श्री चन्द्रप्रकाश तथा वार्ड संख्या 35, 36, 37 के लिए श्री मालीराम प्रजापत को लगाया गया है। इसी प्रकार क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट श्रीमती नीतू यादव के साथ वार्ड संख्या 38, 39, 40, 41 के लिए श्री हरेन्द्र सिंह, वार्ड संख्या 26, 42, 44 के लिए श्री रमेश माथुर, वार्ड संख्या 43 45, 46 के लिए श्री नरेन्द्र कुमार, वार्ड संख्या 47, 48, 49 के लिए श्री सुनील जैन, वार्ड संख्या 50, 51 के लिए श्री एस.पी. सादरे, वार्ड संख्या 54, 55, 56 के लिए श्री पारसमल जैन, वार्ड संख्या 57, 58, 59, 60 के लिए श्री आई.सी. खण्डलेवाल को नियुक्त किया गया है। वॉर रूम प्रबन्धन आरएएस श्री गजेन्द्र िंसंह राठौड, श्री वी.के. शर्मा, श्री गिरीश बचानी, श्री मधुशुदन जोशी एवं श्री रविश शर्मा करेंगे।
भवन अधिग्रहित
अजमेर, 23 अप्रेल। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वीर तेजा मेमोरियल महाविद्यालय एवं स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय रूपनगढ, केन्द्रीय विश्वद्यालय बांदरसिंदरी के छात्रावास, दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल सीकर रोड़ अजमेर, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, विधि महाविद्यालय, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेसन, केन्द्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पॉलोटेकनिक कॉलेज, ऑटोमेटेड ड्राईविंग इस्ट्टीयूट माखुपुरा को क्वारेंटाइन सेन्टर के लिए अधिग्रहित किया गया है। जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि इन भवनों का उपयोग प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार किया जाएगा।
अदालतो में पक्षकारों के प्रवेश पर पाबंदी,
अधिवक्ताओं को भी वीडियो कॉलिंग से ही पैरवी करने की दी सलाह,
अदालतो में रोज होगा सेनेटाईजेशन
अजमेर, 23 अप्रेल। अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में पक्षकारो के प्रवेश पर रोक रहेगी और अवहेलना करने वालो पर लॉकडाउन के नियमो को तोड़ने की कार्यवाही होगी। अदालत की अनुमति के पश्चात् ही ेबाहरी व्यक्ति परिसर में प्रवेश करेगा। वकीलों को भी वीडियो कॉलिंग व अन्य संचार माध्यमों से पक्षकारो की पैरवी करने की सलाह दी गई है।
लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने बताया कि अदालतों में राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनूप कुमार सक्सेना की सदारत में गठित कमेटी जिसमे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदीश कुमार जानी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, वरिष्ठ न्यायिक कर्मचारी संजय गोयल द्वारा अदालत की कोविद 19 के तहत सेनेटाईजेशन व्यवस्था व परिसर की निगरानी व इस संबंध में उठायें जाने वाले आवश्यक कदमो के संबंध में प्रतिदिन समुचित कदम उठाए जा रहे हैं। वकीलों को भी सलाह दी गई है कि वे अतिआवश्यक न्यायिक कार्यो को उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार संचार माध्यमों के जरिये अपने निवास से ही संचालित करने का प्रयास करे और घर मे ही सुरक्षित रहे।
विशिष्ट लोक अभियोजक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने सभी सरकारी अपर लोक अभियोजकगण व विशिष्ट लोक अभियोजक गण से भी दुरभाष पर वार्ता कर आवश्यक कार्य होने पर ही अदालत में सरकार की पैरवी हेतु निर्देश जारी किए है। इसके साथ ही अदालत परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना अदालत परिसर में पुलिस जाप्ता व मेडिकल टीम लॉकडाउन तक तैनात रहेगी ।
रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए नगर निगम कार्मिकों को किया काढे का वितरण
अजमेर, 23 अपे्रल। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए तैनात नगर निगम के कार्मिकों को 2 हजार से अधिक पैकेट काढे का वितरण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए किया गया।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. श्री विनायक कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से समाज को बचाने वाले कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य के प्रति प्रशासन एवं सरकार सचेत हैं। कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले नगर निगम के कार्मिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 2 हजार से अधिक आयुर्वेदिक काढे के पैकेट का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार आयुर्वेद विभाग द्वारा वर्तमान मे देश एवं प्रदेश मे फैल रहे कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं जांच कार्य, डोर टू डोर सर्वे कार्य मे लगे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुष विभाग के कर्मियो के साथ पुलिस विभाग, नगर निगम अजमेर के सफाई कार्मिको, आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए कोरोना वारियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता मे वृद्वि के लिए आयुर्वेदिक औषधि से निर्मित क्वाथ का वितरण किया जा रहा है। नगर निगम के साथ-साथ विगत तीन दिवस से अजमेर शहर के जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, उपखंड अधिकारी अजमेर, नसीराबाद, ब्यावर, केकडी, किशनगढ, रूपनगढ एवं टॉडगढ के कार्यालय मे 10 हजार 120 पैकेट आयुर्वेदिक काढे का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि आयुर्वेद विभाग की निदेशक श्रीमती सीमा शर्मा द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशो के अनुसार आयुर्वेद रसायन शाला अजमेर से सूखा क्वाथ प्राप्त करने के पश्चात सहायक निदेशक श्री बाबूलाल कुमावत के निर्देशन में श्री धनेश चन्द भाट, श्रीमती सुरेश कंवर, श्री देवेन्द्र सिंह राणावत, श्री जितेन्द्र सैनी की टीम का गठन कर कायड चौराहा स्थित उप निदेशक आयुर्वेद विभाग कार्यालय पर क्वाथ के पैकेट तैयार करवाये जा रहे हैं। श्री शर्मा के अनुसार क्वाथ के प्रत्येक पैकेट पर क्वाथ निर्माण की विधि एवं सेवन के बारे में जानकारी भी दी जा रही है।