वास्को डि गामा-कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग कम्पनी (पानीपत)-वास्को डि गामा तथा पालनपुर-फतुहा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु वास्को डि गामा-कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत)-वास्को डि गामा पार्सल स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
गाडी स. 00695, वास्को डि गामा-कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत) पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.04.2020 को वास्को डि गामा से 21.00 बजे रवाना होकर दिनांक 26.04.2020 को 10.30 बजे कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 00696, कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत)-वास्को डि गामा पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.04.20 को कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत) से 18.40 बजे रवाना होकर दिनांक 28.04.2020 को 09.55 बजे पालनपुर पहुॅचेगी।
पार्सल स्पेशल रेलसेवा मार्ग के मडगांव, रोहा, पनवेल, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, रेवाडी, कन्टीनेन्टल वेयर हाउसिंग क. (पानीपत) स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
पालनपुर-फतुहा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन
पालनपुर-फतुहा-पालनपुर पार्सल स्पेषल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। गाडी स. 00943, पालनपुर-फतुहा पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.2020 को पालनपुर से 23.30 बजे रवाना होकर दिनांक 26.04.2020 को 01.50 बजे फतुहा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 00944, फतुहा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.04.20 को फतुहा से 13.30 बजे रवाना होकर दिनांक 28.04.2020 को 17.15 बजे पालनपुर पहुॅचेगी।
पार्सल स्पेशल रेलसेवा मार्ग के आबूरोड, मारवाड ज., अजमेर, फुलेरा,जयपुर, यमुना ब्रिज, आगरा, प्रयागराज वाराणसी,दीनदयाल उपाध्याय, दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उपरोक्त रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर