लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की तीन सौ अशक्त गऊ माताओं के लिए हराचारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन संजय शशि जैन कावड़िया व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से भिजवाया गया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इन दिनों लोक डाउन की वजह से गौशाला में हरे चारे की आवक कम हो गई हैं इस बात को ध्यान में रखते हुवे क्लब द्वारा अजमेर की विभिन्न गऊ शालाओं में हराचारा भेजा जा रहा हैं
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
