4512 जरूरतमन्द एवं दिव्यांगों तक पहॅुचाया राषन और मास्क

हेल्पलाइन के जरिए भी दिव्यांगों को तक पहुंचाई सहायता

दिनांक 2 मई 2020 : कोविड-19, कोरोना महामारी संकट और लोक डाउन की स्थिति में राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास ने अब तक 890 परिवारों के 4512 जरूरतमन्द सदस्य एवं दिव्यांगों को राषन सामग्री एवं मास्क वितरण कर राहत प्रदान की। संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक के अनुसार 7 अप्रेल 2020 से शुरू किए गए प्रथम चरण में 240 परिवारों को राषन सामग्री एवं 1215 सदस्योें को मास्क वितरण किया गया तथा द्वितीय चरण में 650 परिवारों एवं इनके 3297 सदस्यों को राषन एवं मास्क वितरण कर अजमेर, पुष्कर, ब्यावर, सलेमाबाद एवं आस-पास के ग्रामीण क्षैत्रों के 890 जरूरतमन्द परिवारों को राषन सामग्री एवं 4512 सदस्यों तक मास्क पहॅुचाते हुए सहायता की।
श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने बताया कि प्रति परिवार 700 रूपये की राषन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। अब तक संस्था द्वारा लगभग 9 हजार किलो आटा, 900 किलो मिक्स दाल, 300 किलो खिचड़ी मिक्स, 900 किलो शक्कर, 350 किलो चावल, 900 लीटर खाद्य तेल, 250 किलो चाय पत्ती, 90 किलो हल्दी, 90 किलो मिर्ची, 900 किलो नमक, 200 किलो आलू प्याज, 1800 डेटॉल साबुन एवं पॉच हजार मास्क वितरित किए गए है। तीसरे चरण के लिए भी संस्था द्वारा 705 परिवारों को चिन्हित किया है जिन्हें शीघ्र ही राषन सामग्री वितरण की जाएगी।

संस्था द्वारा संचालित हेल्प लाइन के 0145-2640062 एवं 9351233501 नम्बर पर कॉल करके अजमेर, ब्यावर, पुष्कर, मसूदा, जवाजा, रूपनगढ़, सलेमाबाद एवं इनके आस पास के जरूरतमन्द दिव्यांग राषन एवं मास्क के लिए सहायता मांग सकते है। अब तक 400 से अधिक लोगों ने कॉल करके सहायता मांगी है जिन्हे राषन पहुॅचाया जा रहा है। हेल्पलाइन का कार्य संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन टीम एवं लक्ष्मण सिंह चौहान संभाल रहें है।

संस्था द्वारा चलाए जा रहे सहायता अभियान में अजीम प्रेमजी फिलोन्थ्रोफी इन्सेन्टिव, श्रीमती विभा शर्मा, डॉ0 दिपाली जैन, श्री हरीष शर्मा, श्री जी.आर. मनदार, श्री गोविन्द प्रसाद गर्ग, श्री इन्दरजीत पोखरणा, डॉ0 पंकज तोषनीवाल, स्वामी देंधूराम साहिब दरबार अजमेर,जतोई दरबार अजमेर, प्रदीप कोठारी, एडवोकेट संदीप शर्मा, श्री मनोज खण्डेलवाल, श्री नन्दकिषोर शेखरानी, श्री सुभाष बड़जात्या महावीर इन्टरनेषनल युवा केन्द्र, जैन शोषियल ग्रुप क्लासिक अजमेर, नार्थ वेस्टर्न रेल्वे एम्पलाइज यूनियन विद्युत कारखाना शाखा का विषेष सहयोग रहा।

निदेषक राकेष कुमार कौषिक एवं क्षमा आर. कौषिक के साथ इस मुहिम में संस्था के नानूलाल प्रजापति, भंवर सिंह गौड़, नादान भाटी, सत्तार मोहम्मद, राजेन्द्र पंवार, राजेन्द्र भांभी, देवकरण कुमावत, इस्पाक, रणसिंह चीता, राजेन्द्र सांगेला, घनष्याम बारूपाल, रणजीत सिंह, सूर्याआनन्द, संदीप रावल, सुनिल, महिपाल सिंह, ईष्वर शर्मा, राजकुमार सुनारीवाल, कृष्ण कुमार तथा संस्था की चाइल्ड लाइन टीम से दिनेष कुमावत, यषपाल, सुरेन्द्र मेघवंषी, विक्रम सिंह, प्रेमनारायण, सुनिल मोर्य आदि राषन सामग्री व मास्क जरूरतमन्द परिवारों तक पहॅुचाने में सहयोग कर रहें है।

(राकेष कुमार कौषिक)
निदेशक

error: Content is protected !!