ज़रूरत मंद परिवारों के लिये तीसरी मर्तबा साप्ताहिक राशन सामग्री रवाना की

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का हर कार्यकर्ता को यह संदेश है कि इस वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश का हर कांग्रेस कार्यकर्ता समाज के प्रत्येक वर्ग के ज़रूरतमंद परिवार व व्यक्ति को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का कार्य करे। उन्ही से प्रेरणा लेकर प्रत्येक ज़रूरतमंद को राशन पहुँचाने का यह प्रयास किया जा रहा है। राठौड़ ने बताया कि पिछले सप्ताह बाड़मेर शहर के 200 परिवारों को लॉकडाउन रहने तक राशन सामग्री पहुंचाने का जिम्मा उठाया था। जिसके तहत पिछले दो मर्तबा साप्ताहिक राशन पहुंचा दिया गया था और आज तीसरे सप्ताह की राशन सामग्री को क्षेत्रानुसार जिम्मेदार मित्रों, युवा साथियों एवं कार्यकर्ताओ के माध्यम से वितरित किया गया।
राठौड़ ने बताया की जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक परिवार के सदस्य की भांति सभी परिवारों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इनको किसी भी प्रकार की आवश्यक सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी।

error: Content is protected !!