किसान कॉलोनी में देवनानी ने किया सड़क निर्माण का शुभारम्भ

अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने अपने विधान सभा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में वार्ड 55 स्थित किसान कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ आज सोमवार को किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा देवनानी का भव्य स्वागत किया गया तथा उनके सहयोग से क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यो के लिए उनका आभार प्रकट किया गया।
देवनानी ने बताया कि क्षेत्रवासी लम्बे समय से यहंा सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा की गयी अभिशंषा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की मिसिंग लिंक सड़क योजनान्तर्गत इस सड़क के निर्माण हेतु 25 लाख का बजट आवंटन हुआ है जिससे एक माह में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी तथा क्षेत्रवासियों को राहत मिल सकेगी।
इस अवसर पर विकास समिति अध्यक्ष हरनाम सिंह राठौड़, वीरैन्द्र वालिया, भगवान सिंह, भाजपा बजरंग मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, मंत्री दीपक शर्मा, गोपाल सिंह, तुरजनसिंह, नेरश शर्मा, नानकराम, गोविन्द मोटवानी, विजय, एन.एन.मल्होत्रा, शम्भूसिंह, उम्मेदसिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!