जाम लगाने के बाद भी नहीं हुयी बसों की समस्या दूर

उज्ज्वल जैन \सरवाड़|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रोडवेज चालको के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है| परिषद् ने बस चालको को बस, बस स्टैंड लाने की मांग को लेकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है |परिषद् के कार्यकर्ताओ  ने बताया की कई दिनों से बस चालक बस को बस स्टैंड न लाकर चमन चौराहा से ही सीधे ले जाते है , जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों  का सामना करना पड़ता है | कुछ दिनों पहले भी विद्यार्थी परिषद् ने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया था,उस समय थानाधिकारी द्वारा आश्वासन देने पर जाम  खोल दिया गया था ।यदि यदि कुछ दिनों दिनों के भीतर इस समस्या का हल नहीं निकला गया तो परिषद् द्वारा जबरन कार्यवाही  कर बसों को अन्दर लाना पड़ेगा |इस संबध में कई बार प्रशासन एवम क्षेत्रीय विधायक रघु शर्मा को अवगत कराया गया लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला नहीं गया | शहरवासियो ने भी इस कार्यवाही में परिषद् का साथ देने का वादा किया है|

1 thought on “जाम लगाने के बाद भी नहीं हुयी बसों की समस्या दूर”

Comments are closed.

error: Content is protected !!