*लॉक डाउन मे कैसे लेने जाए किताबे।* kosinok jainस्कूल की हठधर्मिता से अभिभावक पेशोकश में हैं और बहुत परेशान नजर आ रहे हैं ।वैसे तो स्कूल वाले विभिन्न तरीकों से जेब से पैसा निकालना जानते हैं। लॉक डाउन में भी वह अभिभावकों को नहीं छोड़ रहे, किताबें बेचने के नाम पर अभिभावक को परेशान किया जा रहा है। फोन करके, मैसेज के मार्फत कहा जा रहा है कि आप की किताबें इस दिन मिलेगी ,आपको हमारी स्कूल में आकर ही किताब लेनी है सवाल यह उठता है की अजमेर में अभी 70 परसेंट रहवासी कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में है ।दूर दूर स्थित स्कूलों से अगर वे किताबें प्राप्त करने जाएं तो कैसे जाएं अगर वे स्कूटर या मोटरसाइकिल लेकर जाते हैं तो पुलिस प्रशासन जाने नहीं देता कार लेकर जाते हैं तो seized कर दी जाती है ।अब बताएं केवल 1 दिन या 2 दिन किताबे लेने के लिए एक क्लास को निश्चित किया है तो वह किताबे लेने कैसे जाएं *प्रशासन को ऐसे स्कूल के ऊपर कानूनी कार्रवाई अमल में लानी* चाहिए नहीं तो स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे को व उनके माता-पिता को स्कूल द्वारा मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।। कर्फ्यू एरिया से या लॉक डाउन मे कोई कैसे निकल सकता है ।।