चेयरमैन सांखला ने अधिशाषी अधिकारी शर्मा के खिलाफ दर्ज करवाया फर्जीवाड़ा करने का मुकदमा

*अधिशाषी अधिकारी ने निर्माण करने वाली फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए जारी कर दिया था 413501 रुपये की राशि का चेक*

डॉ.मनोज आहूजा
बिजयनगर पालिका के चेयरमैन सचिन सांखला ने वाइस चेयरमैन सहदेव सिंह कुशवाहा सहित 16 पार्षदों की सहमति से कल अधिशाषी अधिकारी मुकेश शर्मा के खिलाफ पुलिस थाना बिजयनगर में मुकदमा दर्ज करवाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में नगरपालिका बिजयनगर द्वारा शिव मंदिर से एपीएस स्कूल तक सड़क निर्माण का कार्य मेसर्स जय अम्बे कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा किया गया था।फर्म को जो राशि भुगतान होनी थी उस राशि की दस प्रतिशत राशि निर्धारित अवधि में टूट फुट व मरम्मत हेतु बतौर गारंटी के तौर पर नियमानुसार रोकी हुई थी जो कि निर्धारित अवधि में सड़क की टूट फुट हो जाने से उस राशि को नगरपालिका के खाते में जब्त करने की टिप्पणी हो रखी थी।तथा नियमानुसार वो राशि नगरपालिका की थी।लेकिन अधिशाषी अधिकारी ने अन्य व्यक्ति से मिलीभगत कर उस टिप्पणी के ऊपर दूसरा पृष्ठ चिपकाकर फर्म को अवैध लाभ पहुंचाने तथा नगरपालिका को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार किये।तथा ठेकेदार फर्म को राशि 413501 की राशि का चेक भुगतान करने के लिए खुद के हस्ताक्षर कर पत्रावली चेयरमैन सांखला के पास हस्ताक्षर करने हेतु भेजी जिस पर पत्रावली में कार्यालय टिप्पणी के ऊपर पन्ने चिपके हुए देखकर सांखला को संदेह हुआ।उन्होंने पत्रावली की जानकारी कार्यालय के कर्मचारियों व नगरपालिका मंडल के सदस्यों को दी।जिससे जानकारी हुई कि पत्रावली में कांट छांट व कूटरचित दस्तावेज तैयार किये हुए हैं।इस पर एक रिपोर्ट पुलिस थाना बिजयनगर चेयरमैन सांखला की तरफ से दी गई है।तथा रिपोर्ट के साथ साथ संदिग्ध पत्रावली मय चेक भी थानाधिकारी को सुपुर्द किया गया।जिस पर पुलिस थाना बिजयनगर द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा नम्बर 125 अंतर्गत धारा 467,468 व 120 बी आई.पी.सी.में दर्ज किया गया तथा अनुसंधान थानाधिकारी विजय सिंह द्वारा किया जा रहा है।
*पालिका के 25 पार्षदों में से 16 पार्षद एक जुट होकर यदि किसी अधिकारी के खिलाफ जाते हैं तो ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस अधिकारी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों में कितना आक्रोश व्याप्त है।भाजपा के पार्षदों ने अलग से भाजपा नेता जगदीश सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक शिकायत जिला कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को दी है।ईओ के खिलाफ दी गई शिकायत में सत्ता दल के पार्षद ही नहीं बल्कि 5 पार्षद बीजेपी व 3 पार्षद निर्दलीय भी मौजूद रहे जब अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दी गई बल्कि सभी पार्षदों ने अपनी मोहर लगाकर हस्ताक्षर भी किये हैं।
*क्या कहते हैं चेयरमैन सांखला-चेयरमैन सांखला ने रिपोर्ट में दिए हुए तथ्यों की पुष्टि करते हुए बताया कि अधिशाषी अधिकारी जनवरी 2019 से यहां पदस्थापित है जिसके खिलाफ सैकड़ो शिकायतें कर रखी है जिसमें भ्रष्टाचार के भी मामले हैं लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इनके इसी रवैये की वजह से वो हर फाइल का बारीकी से अवलोकन करके ही हस्ताक्षर करते हैं।*
*क्या कहते हैं अधिशाषी अधिकारी मुकेश शर्मा-पत्रावली काफी पुरानी है मुझे पूरे तथ्यों की जानकारी नहीं है।देखकर बता सकूंगा।*
*क्या कहते हैं शहरी विकास मंत्री शांति लाल धारीवाल।मंत्री जी को उनके निजी मोबाइल नम्बर 9829050044 पर 5.45 मिनिट पर दो बार कॉल किया गया तो उनका नम्बर स्विच ऑफ आया।*

*डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार।9413300227*

error: Content is protected !!