अजमेर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाने हेतु भारत व राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन के तृतीय चरण में जरूरतमंद लोगो का पेट भरने के लिए सामाजिक संस्थाएं लगातार आगे आ रही हैं ऐसी ही विषम परिस्थिति में एबीपीएस महिला समिति व लायंस क्लब अजमेर आस्था के साथी अजमेर के स्लम एरिया में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को प्रत्तिदिन सेवा सहयोग देने में लगे हैं ।
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि नगर निगम वार्ड एक के पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के सहयोग से अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त व अन्य बस्तियों में रहने वाले जरूरतमन्दों को हरी ताजा पत्तेदार व पोष्टिक सब्जियां उपलब्ध कराई जा रही हैं
इसी कड़ी में आज दातानगर जटिया हिल्स क्षेत्र में लगभग 478 किलो पालक, बैंगन, ककड़ी, खीरा ककड़ी, तुरई, लोकी, टमाटर व पत्ता गोभी आदि सब्जियां लायन राकेश जैन लायन सविता जैन , जयकिशन सिरनानी, योगेश अग्रवाल व महेंद्र जैन मित्तल के सहयोग से वितरित कराई गई।
अग्रोहा महिला संमिति की वरिष्ठ सदस्य व अध्यक्ष लायन ज्योत्सना जैन मित्तल ने जानकारी दी कि अभी नागरिक सुरक्षा हेतु लोक डाउन जारी रहेगा व उनका अजमेर के विभिन्न स्लम एरिया में सेवा देने के प्रयास जारी रहेंगे। अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के अनुसार 120 परिवार लाभान्वित हुए। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे नियमित सेवा दी जा रही हैं। सहयोगियों का आभार प्रकट किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
