सिन्धु दर्शन तीर्थयात्रा नई तिथियों के साथ धूमधाम से संपन्न होगी- इन्द्रेश कुमार

अजमेर -7 मई सिन्धु दर्शन यात्रा समिति की आॅनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रणेता व मार्गदर्शक मा. इन्द्रेश कुमार ने कहा कि सिन्धु दर्शन तीर्थयात्रा पवित्र सिन्धु की भांति ही अविरल है, इसलिए यह यात्रा नई तिथियों के साथ धूमधाम के साथ संपन्न होगी। उन्होंने समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई इस आॅनलाइन बैठक में कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
प्रदेश प्रभारी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि प्रतिवर्ष 23 से 26 जून तक सिन्धु दर्शन तीर्थयात्रा का आयोजन की जाती है जिसमें देशभर से तीर्थयात्री सम्मिलित होते हैं। मा. इन्द्रेश कुमार जी ने सभी पदाधिकारियों को यात्रा की नई तिथियाँ व कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बनाने को कहा। दो सत्रों में चली इस बैठक में समिति के महामंत्री भूपेंद्र कंसल ने सभी के साथ कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों पर व यात्रा संबधी सभी बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की। बैठक में पूरे भारत से समिति के 36 पदाधिकारी उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष मुरलीधर माखीजा, सिंधु भवन ट्रस्ट लेह के अध्यक्ष राधाकृष्ण भागिया, दिल्ली से कोषाध्यक्ष मनोज गोगिया, मंत्री वंदना पाठक, यात्रा प्रभारी जयकिशन गुप्ता, मीरा तोनगरिया, लेह से यात्रा प्रबंधक विजय छेलिंगप्पा, जम्मू से यात्रा प्रबंधक विक्रम रंधावा, सतीश मित्तल, पंजाब से प्रभारी सरदार परमजीत सिंह गिल, हिमाचल से प्रभारी ऋषि वालिया, चंडीगढ़ से यात्रा प्रबंधक विक्रम गुप्ता, विजय ऋषि, प्रिंस, उ.प्र. से प्रभारी एडवोकेट केपी कौशल, मन्नू जेसवाणी, राजस्थान से दिलबाग सिंह, मदनलाल शर्मा, गुजरात से प्रबंधक मुकेश लखवाणी, सिम्मी जगवाणी, म.प्र. से प्रबंधक राजेश वाधवाणी, सुरेन्द्र लछवाणी, पुनीत सांखला, नरेश तलरेजा, राजेश बालाणी, प्रकाश चितौड़ा, महाराष्ट्र से हरीश तलरेजा, कर्नाटक से वेकेंटेश मौर्या उपस्थित रहे। व्यवस्था व तकनीकी सहयोग कार्यालय मंत्री कमल खत्री का रहा।

error: Content is protected !!