देवनानी अजमेर हित में मोदी से लगाये गुहार

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर । दुनिया भर में फ़ेली महामारी कोरोना से जहाँ देश प्रदेश लड़ रहा हे वही विधायक वासुदेव देवनानी कोरोना पर कोई जन हित कार्य ना कर केवल लफ़्फ़ाज़ी कर इस संकट की घड़ी में जन मानस को भ्रमित कर रहे हे बल्कि बर बार राजनीति बयान जारी कर bjp नेताओ क़े निर्णय की खिल्ली उड़वा रहे हे ।
अजमेर शहर कंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ,बलराम शर्मा ,प्रताप यादव ,महामंत्री अशोक बिंदल . महेश ओझा,आरिफ़ हुसेन,सुकेश ककरिया,बिपिन बेसिल ,ललित भटनागर पार्षद समीर शर्मा ,गणेश चोहन ,चंदन सिंघ,
पूर्व पार्षद मोः शाकिर .सुनील मोतियानी , सुरेश गर्ग ने विधायक वासुदेव देवनानी को चेताया हे चेतावनी दी हे वो जनता के बीच इस प्रकर के अनाधिक्रत बयान जारी ना कर अपने विधानसभा में उपचार को सम्भाले ।
अजमेर शहर उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ने बताया कि विधायक देवनानी ने इस आपातकालीन सेवा में केवल ओर केवल मुँह दिखाई कीं ओर एक पूर्व मंत्री होने के बाबजुद अजमेर ज़िले के में कई कोई भी सेवा भाव को कोई अंजाम दिया हे देवनानी ने अजमेर ज़िले में कोई उल्लेखनीय कार्य किया हो।
कंग्रेस उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ने विधायक सहित सभी नेताओ द्वारा केवल छापने के सोच से बदकर राजस्थान के अपने ज़िले अजमेर को कोरोना मुक्त अभियान का दिल से हिस्सा बन प्रदेश ओर ज़िले को अग्रणी बनाने में समर्पित होना चाहिए ।

ग़ुलाम मुस्तफ़ा,उपाध्यक्ष
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी।

error: Content is protected !!