दरगाह क्षेत्र में अभियान चलाकर कराए जांचे व गेस्टहाउसों को सेनेटाईज – देवनानी

अजमेर, 9 मई। विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि दरगाह के आस-पास के क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर वहां स्थित गेस्टहाउस व होटल के संचालकों व कर्मचारियों तथा क्षेत्रवासियों की जांचे कराई जाए साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र को बारीकी से सेनेटाईज किया जाए।
देवनानी ने इस सूचना को बहुत ही अहम व चिन्ताजनक बताया कि गत दिनों अजमेर से असम लौटे जायरीन रंेडम टेस्ट के दौरान पाॅजिटीव निकले। जिला प्रशासन को इसे बहुत ही गंभीरता से लेना चाहिए नहीं तो इसके दुष्परिणाम बहुत ही भयानक रूप में सामने आ सकते है। उन्होंने कहा कि वे जायरीन जिन गैस्टहाउसों में ठहरे थे तत्काल उन्हें सेनेटाइज कराते हुए गैस्टहाउस के संचालक व कार्मिकों की जांचे कराई जानी चाहिए साथ ही दरगाह क्षेत्र, मुस्लिम मोची मौहल्ला, नला बाजार व आस-पास के क्षेत्र में स्थित सभी गैस्टहाउस व होटलों में अभी भी बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए जो कि लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए है उनकी प्राथमिकता के आधार पर जांचे की जानी चाहिए तथा जांच के नाम पर मात्र स्क्रीनिंग ना करके बाकयदा कोरोना टेस्ट किया जाना चहिए।
देवनानी ने कहा कि उन्होंने पहले भी प्रशासन को कई बार चेताया है कि दरगाह क्षेत्र में गेस्टहाउस व होटलों में बड़ी संख्या में ठहरे जायरीनों व उनके सम्पर्क में आने वाले क्षेत्रवासियों की जांचे कराई जाए तथा आज फिर प्रशासन को आगाह कर रहे है। अब भी इसे नजरअंदाज किया गया तो अजमेरवासियों को बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही गत दिनों अजमेर से अन्य राज्यों में लौटे जायरीनों के स्वास्थ्य की जानकारी भी राजस्थान सरकार को वहां से प्राप्त करनी चाहिए तथा लौटने वाले जायरीनों में कोई संक्रमित निकला हो तो अजमेर में उसके ठहरने वाले स्थानों पर ध्यान देना चाहिए।

राज्य सरकार की तुष्टीकरण नीति, रोजेदार शिक्षकों को ड्यूटी में छूट – देवनानी
– शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने रोजेदार शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाने के दिये है निर्देश
– धर्म के आधार पर कर्म व ड्यूटी की छूट अनुचित
अजमेर, 9 मई। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है। देवनानी ने यह आरोप शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा रमजान माह में रोजा रखने वाले शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाये जाने के सम्बंध में दिये गये निर्देश पर लगाते हुए कहा कि धर्म के आधार पर राज्य कर्मचारियों को उनके कत्र्तव्य व ड्यूटी से छूट देना उचित नहीं है।
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश में तुष्टीकरण की राह पर चलती रही है। वर्तमान में जब प्रदेश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है तब भी इनकी सोच वही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान छुपाना हो चाहे राहत सामग्री बांटना हो या अब रमजान के बहाने वर्ग विशेष को छूट देना हो इन सबके पिछे राज्य सरकार की तुष्टीकरण की नीति रही है जिसके कारण ही राजस्थान में कोरोना का विस्फोट हुआ हैं ।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब नवरात्रा पर्व थे तब व्रत-उपवास रखने वाले शिक्षकों की चिन्ता तो शिक्षा मंत्री जी ने नहीं की जबकि अब वर्ग विशेष की इतनी चिन्ता की जा रही है।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ति पर अर्पित किये श्रद्धासुमन
– राष्ट्र के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाले महाराणा प्रताप के जीवन से ले प्रेरणा
अजमेर, 9 मई।
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने शनिवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ति के अवसर पर अपने निवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र के गौरव, शौर्य और वीरता की प्रतिमूर्ति, राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महाराणा प्रताप का सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणादायी है। मातृभूमि की रक्षा के लिए उनका त्याग, बलिदान व वीरता के साथ किया गया संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
इस अवसर पर पार्षद राजेन्द्र सिंह राठौड, अनीश मोयल आदि भी उपस्थित थे।

पीएम केअर फण्ड में 1 लाख का सहयोग
– सीनियर सिटीजन सोसायटी ने देवनानी को सौंपा चेक
– सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी शकुन्तला बाघमार ने अपनी बचत राशि से दिया सहयोग
अजमेर, 9 मई। सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर के समूह संख्या 2 की सदस्या श्रीमती शकुन्तला बाघमार की ओर प्रधानमंत्री केअर फण्ड में एक लाख रूपये का चेक विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी को भेंट किया गया।
सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी शकुन्तला बाघमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एवं विधायक देवनानी के आग्रह पर अपनी बचत राशि में से एक लाख की राशि कोरोना आपदा में सहयोग के लिए दी है। विधायक देवनानी ने इसके लिए उनका एवं सोसायटी के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिरंजीलाल शर्मा, समूह दो के संयोजक कैलाश जोशी एवं पार्षद धर्मेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा आगे भी पीएम केअर फण्ड में 4 लाख का सहयोग किया जाएगा।

error: Content is protected !!