वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जैयंती पर विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न

वाॅटसप के माध्यम से श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना परबतपुरा अजमेर द्वारा निबंध, कविता ,गीत , भाषण,महाराणा प्रताप चित्र बनाओं प्रतियोगिता संपन्न हुई
लाॅकडाऊन समापन तथा स्थिति सामान्य होने पर यथा स्थिति सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । परिणाम घोषित
इस प्रकार है ।
चित्रकला प्रतियोगिता –
प्रथम- हर्षित आदर्श नगर
दितीय – शालू कवॅर पर्वतपुरा
कविता पाठ –
प्रथम- अंकिक्षा कॅवर विज्ञान नगर , शुभमसिंह रावत
समूह गीत – प्रथम- नरेन्द्र सिंह एण्ड चारू कँवर
दितिय – बलदेव नाथ
एकल गीत –
प्रथम- ओम राॅय , सुनील कटियार
दितीय – भावेश भटनागर
कैलाश जाॅगीड
भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का परिणाम कल घोषित होगा ।
श्री पर्वतेश्वर।मंदिर परियोजना के महासचिव तगत सिंह दांता एवं प्रवक्ता लोकेश मिश्रा एवं, सहयोगी रजनीश,दिलीप सिंह , भोम सिंह, लोकेश मिश्रा गजेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, राजेन्द्र शर्मा,नरेंद्र सिह कालेसरा,निहाल शेखावत,धीर सिह, कुलदीप हेमंत सिंह सिंह,अक्ष्य सिह,उपाध्यक्ष धर्म सिंह आदि ने महाराणा प्रताप कि जीवनी पर प्रकाश डाला.

error: Content is protected !!