kirti pathakआज दिनांक 13-5-20 को आम आदमी पार्टी की संभाग अध्यक्ष कीर्ति पाठक नेदिनांक 6-5-20 को टोंक ज़िले के मालपुरा थानांतर्गत ग्राम पचेवर के बछेड़ा मेंनाबालिग कन्या के साथ हुए गैंग रेप मामले में संभागीय आयुक्त महोदय को ज्ञापनदे कर दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की माँग करते हुए पीड़ित परिवार कीसुरक्षा की माँग की।
कोरोना आपदा के चलते आम आदमी पार्टी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सिर्फ़ तीनव्यक्तियों के साथ ही संभागीय आयुक्त कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करवाई।
ज्ञापन देने वालों में अजमेर संभाग अध्यक्ष कीर्ति पाठक सहित अजमेर आम आदमीपार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष राजवीर सिंह व अधिवक्ता अर्चना जसराय मौजूद रहे।