*आज अख़बारों में पढ़ा कि माननीय जिला कलेक्टर ने कहा है कि अगर किसी जरूरतमंद वंचित का नाम खाद्य सुरक्षा में नही जुड़ा हुआ है या उसको राशन नही मिलता है वो अपने क्षेत्र के blo से संपर्क कर सर्वे सूची में अपना नाम जुड़वाए …जब blo से बात की गई तो उनका कहना है कि ऐसा कोई आदेश हमे नही मिला फिर हम कैसे और किस आधार पर जोडेंगे… जो पहले सूचियां बनाई थी उससे दो बार राशन दे चुके है अब तीसरी बारी भी वितरण शीध्र हो सकता है लेकिन उसमें नया नाम हम नही जोड़ सकते है …*
*खाद्य विभाग की तरफ से भी ऐसा कोई आदेश नही जारी किया गया*
*दरअसल जरूरतमंद वंचित लोगो के लिये 15 तारीख को एक आदेश आया ..जिसे शासन सचिव श्री सिद्धार्थ जी महाजन ने निकाला ..इस आदेश में कहा गया कि blo एव निगम के कर्मचारी मिल कर जनाधार कार्ड के आधार पर अंकित पेशा या कार्य (आदेश में 26 तरह के कार्य करने वाले को सूची में शामिल करने को कहा गया) करने वाले को मोबाइल एप्प में दर्ज करने को कहा गया जिससे उन्हें राशन मिल सके…*
*जैसे ही आदेश आये वैसे ही हल्ला मच गया क्यो की सच्चाई ये है कि मात्र 25% लोगो के पास ही जनाधार कार्ड है बाकी 75% तो उससे अनभिज्ञ है ..इसमे भामाशाह कार्ड को जोड़ने के लिए माननीया अनिता भदेल, विधायिका , अजमेर ने सरकार को कहा ..सरकार ने भी सहमति दिखाते हुए उस आदेश पर आगामी संशोधन तक रोक लगा दी ..नया आदेश आज तारीख तक नही आया है*
*जबकि यह आदेश पूरे सोशल मीडिया के जरिये आम जनता तक पहुच गया ..हैरान परेशान जरूरतमंद अब पार्षद, blo के चक्कर काट रहे है*
*मात्र एक वार्ड के apl राशन कार्ड धारक लोगो ने राशन नही मिलने पर कल प्रदर्शन कर कलक्ट्रेक्ट आफिस के समक्ष अपना विरोध दर्ज करवाया ऐसा प्रतीत होता है कि वहाँ पर भी जिम्मेदार अधिकारियों ने लोगो को भ्रमित कर भेज दिया*
*ऊपर से माननीय कलेक्टर साहब कह रहे है कि blo से संपर्क कर अपना नाम जुड़वाए…जिला कलेक्टर के उस आदेश की प्रति सावर्जनिक की जाए नही तो प्रशासन को ये खो खो का खेल बंद कर देना चाहिए ..जरूरतमंद वंचितों के साथ मजाक बंद होना चाहिए… कोशिश करके आज ही नया आदेश निकाल जरूरतमंदों एव वंचितों के नाम की नई सूची बने जिससे blo के द्वारा छोड़े गए ढेर सारे उन सभी जरूरतमंदों को राहत मिल सके ।*
*चन्द्रेश सांखला,*
*पार्षद, अजमेर।*
*8239192910*