द स्मार्ट अजमेरियन का सामाजिक सरोकार

भीषण गर्मी व लोकडाउन मे मिट्टी के परिंडे लगाने का दुसरा चरण
अजमेर ! 20/5/20 ! बुधवार ! भीषण गर्मी व लोकडाउन मे बेजुबान पक्षियों को हो रही परेशानी को देखते हुए द स्मार्ट अजमेरियन ने बेजुबान पक्षियों के लिये पानी भोजन की व्यवस्था का सेवा-कार्य करने का बीडा उठाना कि क्रम निरन्तर जारी रखते हुए अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया इस क्रम मे आज फ्रेजर रोड स्थित गोल्फ कोर्स रोड पर मौजुद आँफीसर क्लब के सामने रलवे गार्डन मे बेजुबान पक्षियों के लिये अलग अलग जगह पर भोजन पानी के लिये मिट्टी के परिंडे लगाये गये ! वरिष्ठ पत्रकार व संस्था के मुख्य सलाहकार गिरिधर तेजवानी ने कहा बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करनी चाहिये! बेजुबान पक्षियों पशु की सेवा करने से हर क्षेत्र मे कामयाबी मिलती है ! उन्होने ने भीषण गर्मी मे सभी लोगो से आग्रह किया है कि अपने घरो की छतों व आसपास भोजन पानी के लिये मिट्टी के परिंडे लगाये व ईश्वर से प्रार्थना की कोरोना महामारी पुरी दुनिया मे जडं से खत्म हो जाये जिससे जनसाधारण को होने वाली परेशानी समाप्त हो! इस अवसर पर गुलजीत सिंह छाबड़ा, संगीता शर्मा , दीपा पारवानी हरीश लखयानी ,तुषार सोनवाल जी, अविनाश शर्मा व गजेंद्र सोनवाल मौजूद थे

error: Content is protected !!