नाट्यवृंद ने किया मत चूके चौहान का लाइव शो

देष में पहली बार अनूठा नाट्य प्रदर्षन
अजमेर के रंगकर्मियों ने किया प्रभावी अभिनय

प्रयोगधर्मी रंगकर्म के लिए प्रसिद्ध ‘नाट्यवृंद थियेटर अकादमी‘ के कलाकारों द्वारा पृथ्वीराज जयंती की अवसर पर मंगलवार को रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘मत चूके चौहान‘ के लाइव शो का ऑनलनाइन आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन में नाटक के सभी कलाकारों ने अपने घरों से ही सोशल मीडिया पर पात्रों का सजीव अभिनय किया। सभी ने उपलब्ध न्यूनतम संसाधनों का उपयोग करते हुए पात्रानुकूल वेशभूषा धारण की और नाटक के दृश्यों के अनुरूप प्रभावी अभिनय की प्रस्तुति दी। नाटक में भारत की प्रशंसा सुनकर गौरी के क्रोधित होने, सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वारा गौरी को अनेक बार बंदी बनाकर क्षमादान देने, जयचंद की गद्दारी और अन्त में चन्दवरदाई की योजना के अनुसार पृथ्वीराज द्वारा शब्दभेदी बाण चलाकर गौरी का वध कर देने के रोचक दृश्य प्रस्तुत किये गए। अंकित शांडिल्य ने पृथ्वीराज चौहान, दिनेश खण्डेलवाल ने अनंगपाल, इमरान खान ने गौरी, हर्षुल मेहरा ने जयचन्द, भवानी कुशवाहा ने चन्दवरदाई, निर्मल सहवाल ने महामंत्री और मोहित कौशिक ने राजदूत की भूूमिकाएं अदा कीं। इवेट के मैनेजर निर्मल सहवाल और हर्षुल मेहरा रहे।

-उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक ‘नाट्यवृंद‘
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!