वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण की कोशिश नाकाम

अजमेर। पंचशील इलाके से सटे महुआ बीहड़ वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण की कोशिशों को मंगलवार के दिन वन विभाग की टीम ने नाकाम कर दिया। इस इलाके में स्थानीय लोग दीवारों का निर्माण कर वन विभाग की भूमि पर काबिज होने का प्रयास कर रहे थे। वन विभाग को इस बात की जानकारी मिली थी कि महुआ बीहड़ वन विभाग की पंचशील इलाके से सटी भूमि पर कुछ लोग अतिक्रमण का प्रयास कर रहे हैं। लोगों द्वारा यहां कई स्थाई निर्माण कर लिए गए। कई लोगों ने दीवारें खड़ी करना शुरू कर दिया। मंगलवार को पहुंची विभाग की टीम ने इन सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अतिक्रमियों द्वारा विरोध करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन विभाग की टीम ने किसी की एक ना सुनी और निर्माणों को जमीन दिखा दी।
error: Content is protected !!