वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान प्रवासी मजदूरों, किसानों और पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों और डॉक्टर्स के मध्य रहकर उत्कृष्ट समाज सेवा करने पर अखिल भारती जाट युंवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाल राव को हुमन राइट्स मानवाधिकार एनजिओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अगल महिन दिल्ली मे होने वाले कोरोना वोरियर्स सम्मान समारोह मे कोरोना वररिर्स प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायगा ।
उन्हें इस सम्मान से नवाजे जाने पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक स्थानीय विधायक इंद्रा देवी बावरी, रालोपा युंवा नेता एडवोकेट महिपाल इनाणिया,
रुगविर जाजड़ा, रामरतन पारिक, सुरेश मांकड़ पादु कंला, अर्जुन गोदारा, सुरविर संसडा़ कुम्मा राम चौयल, भागिरथ डांगा, रामरतन जाट , इत्यादि ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी।
vijaypalshingh73
vijaypalshingh73@gmail.com