कल दिनांक 24.05.20 को लगभग सायः 7ः00 बजे एक छोटा टिड्डी दल का जिले में प्रवेष हुआ। टिड्डी दल ने नागौर जिले के परबतसर तहसील के किनसरिया गांव में पडाव डाला जिसके अग्रिम लगभग 1 किमी. लम्बे भाग ने जिले के मेगा फूड पार्क रुपनगढ के आस-पास पडाव डाला।
15 विस्तार क्रार्मिको ने 2 टेªक्टर माउंटेड स्प्रेयर एवं 1 फायर ब्रिगेड के माध्यम से लेम्बडासायहेलोथ्रिन 5: ई.सी. कीटनाषी दवा से छिड़काव किया।
तहसीलदार श्री भंवरलाल कोकना, पटवारी रुपनगढ, जाजोता भदूण, कृषि विभाग के सहायक निदेषक अजमेर श्री कैलाष चन्द मेघवंषी, कृषि अधिकारी श्री सतीष चौहान, श्री दिनेष झा, क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक तथा श्री इकबाल छीपा सरपंच रुपनगढ, श्री बनवारीलाल प्रतिनिधी सरपंच जाजोता, श्री अनिल चौधरी प्रतिनिधी सरपंच भदूण साथ ही स्थानीय ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग रहा।
टिड्डी दलो को खेतो में बैठने से रोकने एवं उडाने हेतु पीपे, डिब्बे, थाली अथवा प्लास्टिक बोतलो को बजाकर/ शोर मचाकर, सफेद कपडा हिलाकर फसल अवषेष जलाकर धुआ करके फसलो का बचाव किया जा सकता हैं। कृषको से आह्वान किया जाता कि टिड्डी नियंत्रण कार्य हेतु ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर काफी उपयोगी हैं। जिला कलेक्टर महादेय द्वारा इस हेतु रुपये 2500/- प्रतिदिन निर्धारित की गई हैं। जो कृषक सेंवाये देने हेतु इच्छुक है अपना नाम, मोबाईल नम्बर, पता जिला कंट्रोल रुम नम्बर 0145-2641990 पर दर्ज कराये।
-ैक-
(वी.के. शर्मा)
उपनिदेषक कृषि (विस्तार)
जिला परिषद् अजमेर