नौतपा में परिंडा सेवा का फल प्याऊ लगाने के समान – पालीवाल

ग्रीष्म ऋतु अपने चरम पर है। ऐसे में मूक पशु एवम पक्षियों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है क्योंकि बेजुबान पशु पक्षी अपनी पीड़ा किसी के सामने व्यक्त नही कर पाते तड़प के दे जाते हैं या प्राण त्याग देते हैं। ऐसे में हमे ही उनकी देखभाल करनी चाहिए। नौतपा में परिंडा सेवा का फल प्याऊ लगाने के समान होता है। यह कहना रहा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल का
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि बर्ड सेव व पशु पक्षी के लिए क्लब द्वारा अलग अलग स्थान पर पक्षी प्रेमियों को परिंडे भेंट कर उन्हें इसमे स्वच्छ जल भर कर रखने का आग्रह करते हुवे शपथ दिलाई जा रही हैं इसी कड़ी में आज क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व लायन मधु जैन खटोड़ ने रामनगर क्षेत्र में घर घर जाकर व राहगीरों को परिंडे भेंट किये।
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगी समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि आज एक सौ एक परिंडो का वितरण किया गया है।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष

error: Content is protected !!