देवनानी ने बताया कि उन्होंने गत दिनों जिला कलक्टर से मुलाकात कर व्यापारिक क्षेत्र से शीघ्र कफ्र्यू हटाने की मांग की थी तथा क्षेत्र के व्यापारियों की भावनाओं से अवगत कराते हुए इस बात के लिए नाराजगी भी व्यक्त की थी कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार पड़ाव, मदारगेट, कवण्डसपुरा, चूड़ीबाजार, पृथ्वीराज मार्ग, डिग्गी प्लाजा रोड, केसरगंज़ आदि व्यापारिक क्षेत्र में कफ्र्यू लागू रखना तर्कसंगत नहीं है जबकि इनके आस-पास के क्षेत्रों से कफ्र्यू हटा दिया गया है। इन क्षेत्रों में पिछले लम्बे समय से कोई संक्रमित भी सामने नहीं आया।