जीव सेवा समिति का 44वां नेत्र चिकित्सा शिविर शुरू

अजमेर। स्वामी हिरदारामजी और सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से जीव सेवा समिति, जिला अन्धता नियंत्रण कमेटी और आई केयर सेन्टर के सहयोग से पुष्कर के ऋषि गोधूमल चिकित्सालय में पाच दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा और कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारम्भ मंगलवार को यूआईटी अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, जीआरपी एसपी वीरभान अजवानी, जलदाय विभाग के एक्सीएन चन्द्रसेन छतवानी, उद्योगपति वासुदेव मंघानी और शिविर के प्रायोजक टहल बुलानी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। स्वर्गीय दादी रुक्मणी देवी बुलानी की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से जीव सेवा समिति द्वारा यह 44वां नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया है।
समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि मंगलवार को शिविर में कुल 503 रोगियों की जंाच कर 133 ऑपरेशन योग्य चयनित रोगियों को भर्ती कर लिया गया है। ऑपरेशन 12 दिसम्बर को वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल के नेपालिया, डॉ. डी एन मोतियानी, डॉ. प्रिती और उनके सहयोगी डॉक्टर करेंगे। रोगियों के आवास, बिस्तर, भोजन, दवा, चश्मे, लैंस आदि की सभी व्यवस्थाएं समिति की ओर से की गई हैं।
error: Content is protected !!