कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा मास्क, सेनेटाइज़र, फेस सेफ्टी शील्ड किया वितरित

हम सभी कोरोना वाइरस महामारी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं ! राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान इस संघर्ष को कम करने के लिए जो कुछ भी कर सकती हैं उसे करने में कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं! इस कड़ी में संस्थान द्वारा विभिन्न कोविड -19 राहत व् जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं इस क्रम में आज गोविन्द गढ़ , पीसांगन , कडेल राजकीय अस्पताल में समस्त स्वास्थकर्मी स्टाफ को 150 सेनेटाइजर बोतल, 250 सर्जिकल मास्क,150 कपडा पुन उपयोग सुरक्षा मास्क, 2 बड़ी बोतल हैण्ड सेनेटाइजर, 5 फेस सेफ्टी शील्ड 2 पैकिट ग्लव्स का वितरण किया गया
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एन.शर्मा के अनुसार इस कोरोना लड़ाई में आप कोरोना योद्धाओ को सहयोग के रूप में निरंतरता से अजमेर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता किट उपलब्ध करा रही हैं ! यह स्वच्छता किट कोरोना योद्धाओ को संक्रमण से बचाव में सहयोग करेगी! पूरे देश को कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है कोरोना को हराने के लिए उनके आत्मबल और संकल्प को सलाम करते हैं. कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान को जोखिम में डालकर पूरे देश की सुरक्षा की है. वे सम्‍मान के हकदार हैं.” इस कार्य मे संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम सुंदर बॉथम संस्थान कार्यकर्ता पंकज शर्मा जितेंद्र मौर्य हंसराज व दीपक का सहयोग सराहनीय रहा।

डॉ. एस एन शर्मा
मुख्य कार्यकारी अधिकारी

error: Content is protected !!