द स्मार्ट अजमेरियन ने पूर्व जस्टिस इन्द्रसेन इसराणी के निधन पर शोक प्रकट किया

अजमेर! 28/5/20 ! गुरूवार! पुर्व जस्टिस इनद्रसेन इसराणी जी का आकस्मिक निधन होने से सिन्धी समाज को बहुत भारी क्षति पहुंची है इनहोने समाज के लिए कई कार्यक्रंम का आयोजन किया सिन्धी भाषा को बढावा देने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कार्य किये ! ऐसे सिन्धी समाज के भीष्म पितामह को द स्मार्ट अजमेरियन की तरफ हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित करते है श्रद्धांजलि देने मे गिरिधर तेजवानी, हरीश खेमानी , सोना धनवानी, हरिराम कोढवानी, मोहन चेलानी, गुलजीत सिंह छाबड़ा, निखिल टंडन, हरीश लखयानी ,गिरीश आसनानी, शिवकुमार भागवानी, जगदीश अभिचनदानी, लक्ष्मण तौलानी, दीपा पारवानी, शीला चौधरी , चन्द्र बालनी राजकुमार कलवानी, व चनद्र केसवानी सभी ने शोक वयक्त किया है

error: Content is protected !!