देवनानी ने वीर सावरकर की जयन्ति पर अर्पित किये श्रद्धासुमन

अजमेर, 28 मई।
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने 28 मई को वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयन्ति के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
लाॅकडाउन के चलते देवनानी ने अपने निवास पर ही वीर सावरकर जी की जयन्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे प्रखर राष्ट्रवादी, महान क्रान्तिकारी, स्वतंत्रता सैनानी, ओजस्वी वक्ता, चिन्तक, लेखक, समाज सुधारक व दूरदर्शी राजनेता थे। उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया तथा अंग्रेजों ने उन्हें 2 बार आजीवन कारावास व काला पानी की सजा दी परन्तु घोर कष्ट सहने के बाद भी मातृभूमि के लिए उनका प्रेम अड़िग रहा। उनकी वीरता व आजादी के लिए किया गया संघर्ष लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बना।
देवनानी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर के खिलाफ अभियान चलाते हुए उनके महान त्याग को भुलाकर स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव कर सावरकर के बारे में न केवल गलत तथ्य प्रकाशित करवाए बल्कि उनके नाम के आगे से वीर हटाकर क्रांतिकारी स्वतंत्रता सैनानी का अपमान किया जिसका भारतीय जनता पार्टी द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।
इस अवसर पर रमेश सोनी, प्रकाश बंसल, अनिल नरवाल, पंकज शैली, अंकुर मित्तल, गौरव मीरवानी, अलका दौसाया, विजयसिंह टांक, सुरेन्द्र माथुर, विजय साहू, लवलेश बंसल, अनीष मोयल, अनुपम गोयल आदि भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!