अजमेर। राजा साइकिल चौराहे पर सोमवार रात मोटर साइकिल पर सवार 3 नवयुवक भीषण दुर्घटना का शिकार होकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गम्भिर बनी हुई है। मरने वालों में मदार नाडी निवासी रवि मीणा गोपाल और टैम्पो स्टैंड सैक्टर एक में रहने वाले नरेन्द्र चौधरी हैं। तीनों युवक मदार स्थित भाटिया शिक्षण संस्थान की कक्षा 10वीं में पढ़ रहे थे।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2012/12/bridge01.jpg)