दाने दाने पर है खाने वाले का नाम,यह सब है ऊपर वाले का इंतज़ाम-डॉक्टर प्रकाश नारवानी

जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में विगत अठहत्तर दिन से अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में वरिष्ठ लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराते हुवे डॉक्टर प्रकाश नारवानी ने कहा कि होस्पिटल में आने वाले रोगियों उनकी देखभाल करने वाले व्यक्तियों व अन्य जरूरतमंदो की सेवा करना व उन्हें राहत प्रदान कराना हम सभी का कर्तव्य हैं, ऐसे अवसर पर तकलीफ में चल रहे परिवार को आपने राहत दिला दी तो निश्चित ही उनके दिल से दुवा निकलेगी जो लाखो रुपये खर्च करने से भी नही मिलती उन्होंने कहा कि दाने दाने पर है खाने वाले कस नाम यह हैं ऊपर वाले का इंतज़ाम
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि होस्पिटल परिसर में सुबह व शाम चलाई गई सेवा में अबतक 47950 व्यक्तियों ने भोजन सेवा का लाभ लिया हैं व यहां भोजन करके रोगी व उनके साथ आये व्यक्ति संतुष्ट नज़र आते है
ग्रुप की संस्थापक मोंटू कर्णावट व लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज की सेवा में अजमेर निवासी डॉक्टर प्रकाश नारवानी , श्री ललित लोढा, एवं मुम्बई निवासी सुरेंद्र जी कर्णावट व दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ का सहयोग रहा
मुकेश कर्णावट अध्यक्ष

error: Content is protected !!