नाट्यवृंद की ‘हमारे साहित्यकार‘ लाइव सीरीज 4जून से

अजमेर के साहित्यकार देंगे ऑनलाइन लाइव प्रस्तुति

कला-साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वार आज गुरूवार 4 जून से एक सप्ताह की ‘हमारे साहित्यकार‘ फेसबुक लाइव सीरीज प्रारंभ की जा रही है। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि इसके अन्तर्गत अजमेर के साहित्यकारों की गीत, गज़ल, कविता, कहानी और नाटक विधाओं की उत्कृष्ट रचनाओं की ऑनलाइन प्रस्तुति दी जाएगी। इस श्रंखला में प्रतिदिन दो साहित्यकार अपनी रचनाएं सुनाएंगे, जिसमें 4 जून को सादिक अली‘जकी‘ व डॉ विनिता अशित जैन गीत व कविता, 5 जून को वेद माथुर व प्रदीप गुप्ता व्यंग्य, 6 जून को डॉ अनन्त भटनागर व डॉ कालिन्दनन्दिनी शर्मा कविता, 7 जून को डॉ रमेश अग्रवाल व डॉ बृजेश माथुर गज़ल, 8 जून को डॉ शमा खान कहानी व डॉ ध्वनि मिश्रा गज़ल, 9 जून को गौरव दुबे गीत व सुमन शर्मा कविता, 10 जून को गोपाल माथुर व डॉ चेतना उपाध्याय कहानी तथा 11 जून को उमेश कुमार चौरसिया राजस्थानी हास्य नाटक की प्रस्तुति देंगंे।ं इन्हें नाट्यवृंद के पेज पर लाइव सुना जा सकता है।

-उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक ‘नाट्यवृंद‘
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!