अजमेर दिनांक 5 जून 2020 मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कल्याण संस्थान की तरफ से आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्थानीय थाना रामगंज परिसर में सीओ दक्षिण श्री विजय सांखला के सानिध्य में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सैयद मंसूर अली, उपाध्यक्ष कमल गंगवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि हर साल की भांति इस साल भी संस्थान की तरफ से पौधे लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आज सुबह 10-00 बजे पुलिस उप-अधीक्षक एवं सीओ दक्षिण श्री विजय सांखला एवं थानाधिकारी श्री नरपत सिंह जी के हाथों करन्ज के पौधे लगाकर इसकी शरुआत की गई जिसमें सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया।
संस्थान के महासचिव रब नवाज जाफरी व अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि उक्त संस्थान काफी समय से सामाजिक सरोकार की गतिविधियों से जुड़ा है जिसमे प्रमुखत: सेंट्रल जेल में प्रत्येक वर्ष कवि सम्मेलन, चिकित्सालयों में सर्जरी उपकरण देना, पौधरोपण करना आदि ऐसे कई कार्य इस संस्था द्वारा कराए जाते हैं।
इस अवसर पर संस्थान की तरफ से संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सैयद मंसूर अली व उपाध्यक्ष कमल गंगवाल सहित हसन मोहम्मद खान, अजमेर जिला काँग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, सौरभ गंगवाल आदि मौजूद रहे।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष
अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी (सीए प्रकोष्ठ)
9829535678 मो.