अदालत परिसर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान बाटे गए मास्क व सेनेटाइजर कोरोना ओषधी व तुलसी के पौधों का वितरण
जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला जी के मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम के तहत आज अजमेर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोक अभियोजक कार्यलय न्यायिक कर्मचारी संघ के सयुक्त तत्वावधान में प्रातः 11 बजे अदालत के प्रांगण में सोशल डिस्टेंशिंग की पालन करते हुए परिसर में कार्यरत कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मी मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी होमगार्ड व अन्य का न्यायिक अधिकारी गण राजकीय अभिभाषक गण न्यायिक कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा व 5 मिनिट तक तालियां बजाकर सम्मान किया गया ।
लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनूप कुमार सक्सेना जिला सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह शेखावत राजस्थान प्रदेश न्यायिक अधिकारी संघ के अध्यक्ष श्री रतन लाल मुड़ न्यायिक अधिकारी राजेश गुप्ता , न्यायाधीश श्री जगदीश जानी,रमाकांत शर्मा,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत भूषण शर्मा, के द्वारा कार्यक्रम में सभी उपस्थित न्यायिक कर्मचारियों अदालत परिसर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को मास्क सेनेटाइजर ओषधि व तुलसी के पौधों का वितरण किया गया । पाराशर ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सभी लोगो को संदेश जारी किया गया कि व पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए व विश्व कल्याण के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक एक पेड़ लगाए इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री अनूप कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए सभी अदालत परिसर में काम करने वाले लोगो को अदालत खुलने पर सोशल डिस्टेंशिंग रखने , मास्क लगाकर काम करने समय समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करने व बार बार हाथ धोने , ऑनलाइन न्यायिक कार्य की तैयारी करने व फाइलों से संक्रमण से बचाव के गुर सिखाए और काम करने नए नए तरीकों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में जवाहर फाउंडेशन, द्वारा सहयोग कर समस्त सामग्री उपलब्ध करवाई गई । कार्यक्रम में बार अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, संदीप माथुर ,अब्दुल रशीद, कुलदीप सिंह गहलोत, विष्णु चौधरी, प्रदीप बंसल अजय गोयल, शेलेन्द्र गोयल,मयंक खण्डेलवाल सहित राजकीय अभिभाषकगण विवेक पाराशर, राजेन्द्र राठौड़, राजेश ईनाणी,बृजेश पाण्डे, रूपेंद्र परिहार, मंजूर अली,अशरफ बुलन्द शाह,गुलाम नजमी फारूकी तथा वरिष्ठ मुंसरिम मुरली मनोहर शर्मा,राजेश गोयल,संजय गोयल इत्यादि की कार्यकम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यक्रम के जरिये कोविड19 के तहत सामाजिक सरोकार से वास्ता रखने वाली संस्थाओं से अपील की वे बढ़ चढ़ कर लोगो की मदद करे और उपयुक्त स्थानों पर आवश्यक सामग्री मुहैया करवाए।
