अजमेर के जिम्नास्ट कर रहे है ऑनलाइन ट्रेनिंग

लोकडौन के चलते सभी खेल मैदान व अभ्यास पूर्ण रूप से बंद है
जिसके रहते खिलाड़ियो के भविष्य का खतरा बना हुआ है
खिलाडियों के ऐसे लंबे अंतराल के आराम से खेल जीवन पर असर पड़ेगा
इसलिये अजमेर के जिम्नास्ट अपनी फिटनेस ओर शरीर को स्वस्त बनाये रखने के लिये कर रहे ह ऑनलाइन ट्रेनिंग|

अंतरराष्ट्रीय कोच मोहसिन खान के द्वारा अजमेर के जिम्नास्ट को ऑनलाइन के माध्य्म से रेगुलर टैनिंग दी जा रही हैं इसमें खिलाड़ियो को पहले एक्सरसाइज का vedio बना कर भेजा जाता है फिर सभी ख़िलाडी एक साथ zooom App के माध्यम से एक साथ ट्रेनिंग करते है
खिलाड़ियो का कहना है कि यह हमारे लिये बहुत उपयोगी है क्योंकि इससे हम नियमित अभ्यास कर कम से कम खुद को फिट रख सकते है ताकि पुनः अभ्य्यास शुरू होने पर हम फिट रहे ह रेगुलर प्रैक्टिस कर पाई

मोहसिन खान का कहना है कि एक्सरसाइज करने से हम फिट के साथ साथ इस महामारी से भी लड़ सकते है क्योंकि कोरोना से लड़ने के लिये हमारा इम्यून सिस्टम अच्छा बनता है इम्युन सिस्टम को अच्छा करने के लिये हमे एक्सरसाइज व योगा करना चाहिये
यह ऑनलाइन क्लास अजमेर के सभी जिम्नास्ट को मुफ्त में दी जा रही है ताकि खेलो में बच्चों की रुचि बानी रहे है ओर कोरोना के इस वक्त में खिलाड़ियों के जीवन पर ज्यादा असर न पड़े

जल्द ही जिमनास्टिक्स प्लेयर के साथ साथ सीनियर जिम्नास्ट व कोचेस के लिये भी ऑनलाइन क्लास प्राम्भ की जायेगी जिसमे ट्रेनिंग एडुकेशन व जिमनास्टिक देवेलपमेंन्टस आदी मुख्य बातो पर क्लास होगी।

error: Content is protected !!