नेत्रहीन और विशेष योग्यजन परीक्षार्थियों को शेष रहीं परीक्षाये देने से मुक्ति

अजमेर 12 जून। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 18 जून से प्रारम्भ होने वाली परीक्षाओं के लिए वर्तमान में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे नेत्रहीन परीक्षार्थी और विशेष योग्यजन परीक्षार्थी जो लिखने में असमर्थ है, तथा जिन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र में 75 प्रतिशत विकलांगता के आधार पर श्रुतलेखक उपलब्ध करवाया गया था, ऐसे परीक्षार्थियों को शेष रहीं परीक्षाये देने से मुक्ति प्रदान की गई है। ऐसे परीक्षार्थियों की पूर्व में ली गई परीक्षाओं के औसत प्राप्तांकों के आधार पर परिणाम जारी किया जायेगा।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डी. पी. जारोली ने बताया कि राजस्थान नेत्रहीन सेवा संघ व अन्य संस्थाओं ने बोर्ड को ज्ञापन देकर आग्रह किया था कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए नेत्रहीन परीक्षार्थी और विशेष योग्यजन परीक्षार्थी को शेष रहीं परीक्षा देने की बाध्यता से मुक्त किया जाये। बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए शिथिलता प्रदान की है।

उप निदेषक (जन सम्पर्क)

error: Content is protected !!