अजमेर 14 जून। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा 1308वां बलिदान वर्ष अंर्तराष्ट्रीय महाराजा दाहरसेन ऑनलाइन परिचर्चा कल सोमवार 15 जून, 2020 को भारतीय समयानुसार सांय 6 बजे से आयोजन की जायेगी जिसका विषय संसार का सिरमौर सिन्ध व महाराजा दाहरसेन रहेगा।
राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये महाराजा दाहरसेन व उसके परिवार की वीर गाथाओं के साथ सिन्ध के गौरवमयी इतिहास पर अलग अलग वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किये जायेगें। जिसका प्रसारण यूट्यूब व फेसबुक के साथ सोशल प्लेटफार्मों पर किया जायेगा।
अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ता महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा उदासीन आश्रम, भीलवाडा, सिन्ध के वरिष्ठ साहित्यकार अमेरीका निवासी सूफी मुनवर लिघारी व पूर्व सांसद ओंकार ंिसह लखावत के साथ भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी व समारोह समिति द्वारा आयोजित इस परिचर्चा का संचालन कवंलप्रकाश करेगें।
समारोह में प्रतिवर्ष अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एव समारोह समिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ, मदस विश्वविद्यालय का सहयोग रहता है।
समन्वयक,
मो 9413135031
