अजमेर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर कहा कि युवाओं में भ्रांति है कि रक्तदान करने के बाद कमजोरी आ जाती है। हर स्वस्थ युवाओं को साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए ।
डॉ जयपाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित रक्तदाता दिवस पर आयोजित पोस्टर के विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इसमें हमें भागीदारी निभानी चाहिए।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन जारी किया गया इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने कहा कि आज भी भारत में प्रति दिन 12 हजार से अधिक मरीज की रक्त नहीं मिलने के कारण मृत्यु हो जाती है। हमें अधिक से अधिक रक्तदान के लिए जागरूक कर यह मृत्यु दर कम करना होगा।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल सागर मीणा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री महासचिव डॉ जी एस बुंदेला डॉ सुरेश गर्ग डॉ सतीश शर्मा शहर अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम डॉ मंसूर अली तुषार यादव नरेश मुदगल आदि ने रक्त दाताओं को जागरूक करने पर विचार व्यक्त किए। समारोह का संयोजन संचालन नरेंद्र तूनवाल ने किया।