युथ कांग्रेस के कार्यकर्तों व पदाधिकारियो की ऑनलाइन मिटिंग

आज दिनाक 14 जून 2020 – उत्तर विधानसभा यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में युथ कांग्रेस के कार्यकर्तों व पदाधिकारियो की ऑनलाइन मिटिंग की गई जिसमें उत्तर विधानसभा के लोकडॉन के समय वैश्विक महामारी को देखते हुए जनहित में किये कार्यो की कार्यकर्तों की प्रशंसा की गई व आने वाले समय मे किस तरह देश के हित में राज्य सरकार व प्रशासन व जरूरतमंदों की मदद की जाय उस ओर चर्चा की गई साथ ही हर वार्ड में युथ कांग्रेस की कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिये |
समीर भटनागर ने बताया कि उत्तर विधानसभा में किस तरह युवाओ को यूथ कांग्रेस में सक्रिय किए जा सके ऐसे निम्न विषयो पर चर्चा की गई इसी उदेशय से उक्त ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग का मुख्य उद्देश्य इस वैश्विक महामारी के दौरान युथ कांग्रेस के द्वारा लोगो की सहायतार्थ हेतु अधिक से अधिक कार्य किये जायगे इसका संकल्प लिया इसमें मोहसिन खान, ज़फर हाशमी, कुल्दील राठौर, गौरव वैष्णव,अपूर्व शर्मा, प्रणव माथुर, वाहिद खान, हरीश कुमार, दिव्य प्रताप, संजय, आदि मौजूद थे |

error: Content is protected !!