वन्य जीव प्राकृतिक सौंदर्य के स्रोत -पदम जैन

वन्य जीव प्राकृतिक सौंदर्य के स्रोत होते है व निश्चित ही यह वातावरण को संतुलित बनाएं रखने में सहायक होते है यह कहना रहा लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन का । लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा डीयर पार्क पंचकुंड के आस पास रह रहे वन्यजीव बंदर के लिए समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से फल आदि सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका एवं गाइड कैप्टन श्रीमति रोशन दीप श्रीमाली के संयोजन में भेजे गए।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव

error: Content is protected !!