महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के लिए सेनेटरी नैपकिन का वितरण

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा पुष्कर के ग्रामीण क्षेत्र व पीसांगन ब्लॉक में करीब 2000 महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के लिए सेनेटरी नैपकिन व पौष्टिक फल का वितरण किया गया इस स्वच्छता हाईजीन किट के अतेर्गत 10 सेनेटरी नैपकिन 1 सैनिटाइजर 1 कपड़े का सुरक्षा मास्क समिलित किया गया
इस कोरोना महामारी के चलते संसथान द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के लिए यह पहल की गयी है इस मुहिम के माध्यम से हर एक महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को लाभान्वित किया जाएगा। महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओ स्वास्थ्य रहेंगी तभी इनका परिवार खुशहाल रखेगा तथा यह सभी महिलाओं के लिए बहुत ही अनिवार्य है इस दौरान महिलाओ को स्वच्छता और सावधानियां बरतने के लिए जागरूक भी किया
संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एन.शर्मा के अनुसार कोारोना संक्रमण के इस समय में सभी लोग अपनी-अपनी तरह से जरूरतमंदों की सहायता कर रहे है। ऐसे समय में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर संस्थान ने पहल की है जिसमे उनको पौष्टिक फल व उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व स्वच्छता व सुरक्षा के हाईजीन किट(10 सेनेटरी नैपकिन 1 सैनिटाइजर 1 कपड़े का सुरक्षा मास्क)का वितरण किया गया प्रवासी मजदूरों की हर समस्या के लिए संवेदनशील है और यथासंभव उनकी हर समस्या का निराकरण किया जाएगा

error: Content is protected !!