मास्क वितरित किए गए

प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सोनिया गांधी बिग्रेड के शहर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता राजेंद्र वर्मा, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल के संयुक्त तत्वाधान में आज कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाने के लिए सावधानी सुरक्षा के तहत नया बाजार में आमजन को सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर सामाजिक दूरी बनाकर मास्क वितरित किए गए और आमजन से अपील की गई कि इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी अत्यंत आवश्यक है जिसके तहत बार-बार हाथ धोना, चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाए रखना जैसी आवश्यक जानकारी आमजन को देकर इसकी पालना करने की मांग की। इस मौके पर कमल गंगवाल राजकुमार गर्ग, संयम गंगवाल, राजेंद्र वर्मा, सीए विकास अग्रवाल, राकेश सोनी, पवन बडगूजर आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!