भोजन सेवा देने का अवसर किसी सौभाग्य से कम नहीं -लायन डॉक्टर रमेश दक

अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों एवम अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था में सहयोग भेजते हुवे लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के वरिष्ठ सदस्य नीमच निवासी लायन डॉक्टर रमेश दक ने कहा कि भोजन सेवा देने का अवसर किसी सौभाग्य से कम नही
जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक व लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोक डाउन के साथ ही इस निःशुल्क भोजन व्यवस्था को प्रारम्भ करते हुवे चोपन हज़ार व्यक्तियों को भोजन सेवा का लाभ दिया गया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि आज की सुबह एवम शाम को भोजन व्यवस्था में क्लब के द्वारा दी जा रही सेवाओ के सहयोगी भामाशाह अहमदाबाद निवासी श्री ललित जी लोढा व लायन डॉक्टर रमेश दक का सहयोग रहा
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड एवम पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते बताया कि यह भोजन व्यवस्था सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे नियमित दी जाएगी
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव

error: Content is protected !!