जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा विगत नव्वे दिनो से लगभग छह सौ रोगियों एवम उनके परिजनों को अजमेर जिले के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय परिसर मे अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से क्लब सदस्यो,ग्रुप सद्स्यों, भामाशाहों व समाजसेवियों का सहयोग लेते हुए निःशुल्क भोजन की सेवा दी जा रही है । भोजन व्यवस्था में अहमदाबाद निवासी श्री ललित लोढा ने सहयोग देते हुवे आज कहा कि रोगी व उनकी सार संभाल कर रहे व्यक्तियों को संतुलित एवम पाचक आहार उपलब्ध कराना ही सबसे बड़ी सेवा होनी चाहिए जिससे वे अपने आपको सुरक्षित रख सकें।कौन, कब, कहां भोजन करना है यह परमात्मा तय करता है। क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवम कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के साथ ही इस निःशुल्क भोजन व्यवस्था को प्रारम्भ करते हुए चोपन हज़ार छह सी व्यक्तियों को सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे भोजन सेवा का लाभ दिया जा चुका है ।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि प्रतिदिन भोजन की नियमित सहयोगियों के अलावा भामाशाह अहमदाबाद निवासी श्री ललित जी लोढा व नीमच निवासी लायन डॉ. रमेश दक का सहयोग रहा ।
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड एवम पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते बताया कि यहां आने वाले व्यक्तियों को सम्मान देते हुवे भोजन कराया जा रहा है।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
