ऑनलाइन राजस्थान कला उत्सव का आयोजन 18 जून से

कोरोना से बचाव हेतु जारी लॉकडाउन के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट स्माइल, हवामहल, शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन, यूट्यूब लाइव सेशन आदि डिजिटल माध्यमों से विद्यार्थियों की पढ़ाई की निरंतरता को बनाए रखा गया है। इसी क्रम में ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों के मनोरंजन और राजस्थान की कला संस्कृति से उन्हें रूबरू करवाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान और पृथ्वीराज फाउंडेशन अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन राजस्थान कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 18 जून से 28 जून के दौरान होगा। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूनम पण्डे और सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि उत्सव का आयोजन स्माइल यूट्यूब चैनल पर लाइव किया जाएगा और प्रतिदिन प्रातः सत्र में पहले 1 घंटे का मार्गदर्शन सत्र होगा जिसमें ख्यातनाम शख्सियत विभिन्न विषयों पर अभिभावकों और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे और उसके बाद वर्कशॉप सत्र होगा जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न कलाकृतियों को बनाना सिखाया जाएगा। वर्कशॉप सत्र के दौरान सभी विद्यार्थी आवश्यक सामग्री साथ लेकर बैठेंगे और साथ ही साथ कलाकृति बनाना सीखेंगे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन उत्सव में मार्गदर्शन सत्र में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।

मार्गदर्शन सत्र में कला क्षेत्र में शिक्षा, कैरियर एवं अर्थोपार्जन विषय पर डॉ. भवानी शंकर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान ललित कला अकादमी, भारतीय कला का इतिहास एवं विकास विषयपर डॉ अनुपम भटनागर, पूर्व विभागाध्यक्ष फाइन आर्ट्स, राजकीय महविद्यालय, बांसवाड़ा, राजस्थानी लोक कलाएं विषय पर पद्मश्री डॉ सी.पी. देवल, प्रसिद्ध लेखक, कवि, सामाजिक विचारक, कला में साहित्य संस्कृति अध्यात्म का समावेश विषयपर ‘कलाविद’ श्री राम जैसवाल, देश के प्रमुख कला शिक्षा संस्थानों में शिक्षण एवं मार्गदर्शक, कला से उद्यमिता के शिखर तक पर युवा उद्यमी नितिन जैन, संस्थापक इंडीबनी, जीवन में कला का प्रभाव विषयपर समंदर सिंह खंगारोत, पूर्व सचिव राजस्थान ललित कला अकादमी,कला एवं कलाकार का अस्तित्व और समाज में भूमिका पर डॉ अन्नपूर्णा शुक्ला, एसोसिएट प्रोफेसर, बनस्थली विद्यापीठ मार्गदर्शन करेंगे। सत्रों के संयोजक रक्तिम तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार, नीरज त्रिपाठी, अधीक्षक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, अजमेर वृत्त, वर्तिका शर्मा, प्रधानाचार्या, स्वामी विवेकानद गवर्नमेंटमॉडल स्कूल, अजमेर, श्रुति गौतम, युवा कवियत्री एवं लेखिका, दर्शना शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, अजमेर, डॉ. ऋतु शिल्पी सक्सेना, विभागाध्यक्ष, फाइन आर्ट्स, डीएवी कॉलेज, अजमेर, डॉ निहारिका राठौड़, असिस्टेंट प्रोफेसर फाइन आर्ट्स, राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर होंगे। कार्यशालाओ में कल्याण जोशी फड़ पेंटिंग, लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ चारकोल पेंटिंग, के.जी. कदम वाटर कलर पेंटिंग। संजय सेठी राजस्थानी मांडणा, वीरेंद्र कुमार शर्मा पेपर मेशी, और उमा शर्मा कोलाज मेकिंग का प्रशिक्षण देंगे।

error: Content is protected !!