कांग्रेस की जीत पर गहलोत पायलट को बधाइयाँ – अजमेर कांग्रेस

राज्य सभा चुनाव में राजस्थान के दोनो उम्मीदवार के सी वेनुगोपाल ओर नीरज ड़ागी के विजयी होने पर अजमेर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के संयुक्त प्रयासों पर आभार प्रकट किया हे ।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित भटनागर ने बताया की आज कि जीत पर शहर उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ,महामंत्री नोरत गुर्जर ,ललित भटनागर,महेश ओझा ,आरिफ़ हुसेन,अशोक बिंदल ,सचिव मो शाकिर ,दिलीप समतानी ,मनीष शर्मा ,युवा कांग्रेस महामंत्री सर्वेश पारीक,पूर्व पार्षद सुनील मोतियानी,बाबर चिसती,ने राज्य सभा के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी हे ।
महामंत्री ललित भटनागर ने बताया कि अजमेर शहर कांग्रेस का एक दल विजयी दोनो उम्मीदवारों का स्वागत अभिनंदन करने शीघ्र जाएगा ओर अभिनंदन करेगा ।
ललित भटनागर
महामंत्री ,अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी ।

error: Content is protected !!